गोरखपुर : दो दिवसीय किसान अधिवेशन के समापन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने देश के किसानों के लिए चल रही तमाम योजनाओं के लाभ के बारे में किसानों को बताया. साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए किसानों को मंच से क्रेडिट कार्ड, प्रशस्ति पत्र वितरित किया. जिसे पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
राष्ट्रीय अधिवेशन किसान मोर्चा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों को क्रेडिट कार्ड, प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पीएम किसान सम्मान पत्र वितरित किया. इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के किसान मौजूद रहे.
प्रदेश के रहने वाले रामनिवास मछली पालन का व्यवसाय करते हैं. उन्हें पीएम के हाथों क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्रेडिट कार्ड दिया गया. इस योजना के तहत 160000 तक का कर्ज विराट गारंटी बैंक से उन्हें मिलेगा.
वहीं नर्मदा गुजरात से आए किसान सुरेश भाई ने बताया कि पीएम के हाथ हो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान पत्र प्राप्त किया है. जिसमें उन्हें 6 हजार रुपये मिला है. इन पैसों से वह खेती के लिए बीजों को खरीदकर अपने खेतों में फसलों को उगाएंगे. अब उन्हें सेठ साहूकारों के पास जाकर उधार पैसा नहीं मांगना पड़ेगा.
महाराष्ट्र से आए किसान गौतम पवार ने बताया कि पीएम ने उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें 6 हजार रुपये उनके खाते में गए हैं. इस पैसे को खेती के काम में लगाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम से मिलकर और यह सम्मान पत्र पाकर काफी खुशी मिली है. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है.