पीलीभीत: पूरे देश की नजरें गांधी परिवार की सीट अमेठी और रायबरेली समेत पीलीभीत पर भी हैं. जहां से चुनाव लड़ रहे मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी ने जीत दर्ज कर ली है. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में वरुण गांधी लगातार गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा से आगे चल रहे थे.
- मतदान से लेकर कल तक भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी और गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी.
- वहीं मतगणना के दौरान अभी तक गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी को एक भी बार टक्कर नहीं दे सके.