लखनऊ : राजधानी के गुडंबा थाने में पीएसी में तैनात जवान ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई है. जवान ने मकान बनाने वाले ठेकेदार पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ से गुजरने वाली इन ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत
ठेकेदार ने एग्रीमेंट के तहत लिए थे 16 लाख से अधिक रुपये
द्रोणाचार्य दुबे महानगर की पीएसी 35वीं बटालियन में तैनात हैं. उनका एक प्लाट गुडंबा इलाके के मायापुरी काॅलोनी में हैं. उन्होंने साल 2019 में ठेकेदार अनूप शर्मा को मकान बनाने का ठेका दिया था. इसके साथ ही एग्रीमेंट के तहत 16 लाख 50 हजार रुपये में मकान निर्माण पूरा होना था. पीएसी के जवान द्रोणाचार्य ने अनूप को डेढ़ लाख रुपये एडवांस दिए थे. इसके बाद भी निर्माण सामग्री व अन्य मदों में करीब 15 लाख रुपये अनूप ने लिए थे.
असलहा दिखाकर धमकाने का आरोप
पीएसी के जवान द्रोणाचार्य का आरोप है कि अनूप ने मकान निर्माण में लापरवाही बरती थी. इसके कारण उनके मकान में कई जगह सीलन आने लगी थी. उन्होंने अनूप से कमियों को दुरुस्त करने के लिए कहा. इस पर आरोपी टाल मटोल करने लगा. दबाव बनाने पर अनूप और उसके भाई विकास शर्मा ने असलहा दिखाते हुए द्रोणाचार्य को धमकाना शुरू कर दिया.
अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुआ केस
ठेकेदार से परेशान होकर द्रोणाचार्य ने डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर से मिलकर उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद ही उनके निर्देश पर गुडंबा थाने में अनूप शर्मा और विकास शर्मा के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गुडंबा इंस्पेक्टर फरीद अहमद की मानें तो महानगर 35वीं बटालियन पीएसी में तैनात द्रोणाचार्य दुबे ने डीसीपी उत्तरी को एक शिकायती पत्र दिया था. मामले में अधिकारी के आदेश पर शिकायत दर्ज की गयी है. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.