हरदोईः जिले में चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक ने खनन अधिकारी को कुचलने का प्रयास किया. जब ट्रक को पकड़ने की कोशिश की गयी तो ड्राइवर रॉन्ग साइड में ही ट्रक को भगाने लगा. खनन अधिकारी ने पुलिस को सूचना देते हुए रॉन्ग साइड में भाग रहे ट्रक का पीछा किया. करीब 16 किलोमीटर आगे जाकर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने खनन अधिकारी की शिकायत पर ट्रक चालाक के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक ने किया कुचलने का प्रयास
जिले में शाहजहांपुर रोड पर खनन निरीक्षक अमित रंजन अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक मौरंग भरे ट्रक ने खनन निरीक्षक अमित रंजन को कुचलने का प्रयास किया. ट्रक से कुचलने की नाकाम कोशिश के बाद ट्रक चालक ट्रक को रॉन्ग साइड से लेकर भागने लगा. घटना से घबराए खनन निरीक्षक ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और खुद भी सड़क की रॉन्ग साइड में भाग रहे ट्रक का पीछा करने लगे.
ट्रक चालक गिरफ्तार
खनन निरीक्षक की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने ट्रक चालक सगीर को खनन निरीक्षक की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया. खनन निरीक्षक ने आरोपी ट्रक चालक पर जान से मारने का मामला दर्ज कराया है. वहीं ट्रक चालक हरदोई जिले का रहने वाला है, लेकिन ट्रक बरेली जिले का है.
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पकड़े गए ट्रक चालक से खनन माफिया का सिंडिकेट पता करने का प्रयास कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ओवरलोड मौरंग का ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है.