उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र गांव जामण के मजरा डोरिया में एक युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ले जाने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जामण के मजरा डोरिया निवासी वीरेंद्र हरियाणा से लौट रहा था. तभी रास्ते में जनपद मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया. जब तक उसकी जांच आती, उसके पहले ही बीते शुक्रवार ही घर आ गया. शनिवार को किसी तरह वह गंज मुरादाबाद क्षेत्र के गांव पसलाई अपनी बहन के घर पहुंचा. इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.
इसे भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर किया हंगामा
वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने पहुंचकर उसके संपर्क में आए तीन और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज दिए हैं. वहीं बांगरमऊ खंड विकास अधिकारी ने पहुंचकर गांव में सैनिटाइजेशन करवाया. वहीं गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है.