ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात में पार्टी के बाद चले ईंट-पत्थर, युवक की मौत - makrandpur village

थाना रसूलाबाद के सहबाजपुर मकरंदपुर गांव में पहले दोस्तों ने पार्टी किया फिर आपस में ही भिड़ गए. मारपीट इतना बढ़ गया कि ईंट पत्थर चलने लगे. इस दौरान पत्थर लगने से युवक शिवपाल यादव की मौत हो गई.

कानपुर देहात
author img

By

Published : May 14, 2019, 4:30 PM IST

कानपुर देहात : थाना रसूलाबाद के सहबाजपुर मकरंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दोस्तों में झड़प हो गई. मारपीट इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट पत्थर चलने लगे. इस दौरान एक युवक को पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मकरंदपुर गांव में एक युवक की मौत.

क्या है पूरी घटना

  • घटना मकरंदपुर गांव की है.
  • गांव के सभी दोस्त किशन लाल और शिवपाल एक महीना पहले खेती करवाने आया करते थे.
  • सभी दोस्त अपने रिश्तेदार के घर बैठे थे, इसी बीच गांव के दो युवकों में झगड़ा हो गया.
  • झगड़ा इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट पत्थर चलने लगे.
  • हादसे में शिवपाल यादव को पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

आपस में विवाद के बाद मारपटी हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.

-अनूप कुमार, एसपी कानपुर देहात

कानपुर देहात : थाना रसूलाबाद के सहबाजपुर मकरंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दोस्तों में झड़प हो गई. मारपीट इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट पत्थर चलने लगे. इस दौरान एक युवक को पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मकरंदपुर गांव में एक युवक की मौत.

क्या है पूरी घटना

  • घटना मकरंदपुर गांव की है.
  • गांव के सभी दोस्त किशन लाल और शिवपाल एक महीना पहले खेती करवाने आया करते थे.
  • सभी दोस्त अपने रिश्तेदार के घर बैठे थे, इसी बीच गांव के दो युवकों में झगड़ा हो गया.
  • झगड़ा इतना बढ़ गया कि जमकर ईंट पत्थर चलने लगे.
  • हादसे में शिवपाल यादव को पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

आपस में विवाद के बाद मारपटी हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी.

-अनूप कुमार, एसपी कानपुर देहात

Intro:Date- 14-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- FTP से CNP mout नाम की 8 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर - उत्तर प्रदेश में हत्या जैसे जघन्य अपराध रुकने का नाम ही नही ले रहा है रिस्ते कितने ही गहरे क्यों न हो बख्त पड़ने पर लिख देते है अपराधी मौत की पटकथा कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के सहबाजपुर मकरंदपुर गांव में भी कुछ ऐसे ही हुआ पहले दोस्ती में पार्टी फिर आपस मे लड़ाई पथ्थर लगने से गई दोस्त की जान गांव में फैली सनसनी....


Body:वी0ओ0- ताजा मामला कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद सहबाजपुर मकरंदपुर गांव का है जहाँ पर सभी दोस्त किशन लाल व पप्पू शिवपाल एक महीना पहले खेती किसानी करवाने आया करता थे खाना पीना करने के बाद अपने रिश्तेदार के घर पर बैठा था की उसी बीच गांव के ही दो युवकों में झगड़ा होने लगा जिसमे जमकर ईट पथ्थर चला जिसमे पप्पू उर्फ शिवपाल के लगा जिससे उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई और गांव इस घटना को लेकर ग्रमीणों के बीच फैली सनसनी मनोज पुती दोनों एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे अब एक दूसरे के जानी दुश्मन है इन दोनों के बीच मे एक तमंचा हुआ करता था जिसको लेकर ये विवाद हुआ और जमकर चले ईट पथ्थर और गई एक कि जान.....

वाईट- बब्लू राठौर( ग्रामीण)

वाईट- किशन लाल (ग्रामीण)


Conclusion:वी0ओ0- तो वही कानपुर देहात पुलिस की माने तो इस पूरे विवाद को आपसी विवाद बता रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जाएगी...

वाईट - अनूप कुमार(A S P कानपुर देहात)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.