ETV Bharat / briefs

लखनऊ: नई पुलिस चौकियों से मिलेगी कानून-व्यवस्था को मजबूती

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार योगी सरकार प्रयासरत है. सीएम योगी ने नए पुलिस थानों में पुलिस चौकियों को शीघ्र स्थापित कर उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 12 नवीन पुलिस चौकी हेतु पदों की मंजूरी भी प्रदान की गई है.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय.

लखनऊ: प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए 21 थाने और 12 पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाएगा. इसी के साथ ही 901 पुलिसकर्मियों के नए पदों पर भर्ती भी की जाएगी. अलीगढ़ में थाना महुआ खेड़ा एवं थाना रोरावर, फिरोजाबाद में मॉडर्न थाना रजावली, प्रतापगढ़ में 60 पुलिस चौकियों को ऊंचीकृत कर 60 का निर्माण किया जाएगा. चित्रकूट में थाना भरत को, संत कबीर में थाना बेलहर कला, अमरोहा में थाना रहरा के लिए भी पद स्वीकृत किए जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय.
इन चौकियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए दी गई मंजूरी
बागपत के सराय, प्रतापगढ़ के विश्वासनंदगंज, गोंडा के मछली गांव बाजार और मनकापुर, गौतमबुद्ध नगर के छुपाजेवर, संभल के गवाह गुन्नौर, आगरा के मड़ाई, फतेहाबाद हाईवे और एत्मादपुर, बाराबंकी के सुंदर कुर्सी, फर्रुखाबाद के अमृतपुर, बलरामपुर के मथुरा, जालौन के ग्राम बेलापुर, बलिया केटर्न गुनिया, सोनाडीह पुलिस चौकी के लिए कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति दी गई है.
मुख्यमंत्री से मिले निर्देश

  • मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद 16 जनपदों में 21 नए थाने और प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 22 पुलिस चौकियां शीघ्र संचालित की जाएंगी.
  • बुलंदशहर में चोला पुलिस चौकी को थाने के रूप में बदला जाएगा.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए पुलिस थानों में पुलिस चौकियों को शीघ्र स्थापित कर, उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए 21 थाने और 12 पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाएगा. इसी के साथ ही 901 पुलिसकर्मियों के नए पदों पर भर्ती भी की जाएगी. अलीगढ़ में थाना महुआ खेड़ा एवं थाना रोरावर, फिरोजाबाद में मॉडर्न थाना रजावली, प्रतापगढ़ में 60 पुलिस चौकियों को ऊंचीकृत कर 60 का निर्माण किया जाएगा. चित्रकूट में थाना भरत को, संत कबीर में थाना बेलहर कला, अमरोहा में थाना रहरा के लिए भी पद स्वीकृत किए जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय.
इन चौकियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए दी गई मंजूरी
बागपत के सराय, प्रतापगढ़ के विश्वासनंदगंज, गोंडा के मछली गांव बाजार और मनकापुर, गौतमबुद्ध नगर के छुपाजेवर, संभल के गवाह गुन्नौर, आगरा के मड़ाई, फतेहाबाद हाईवे और एत्मादपुर, बाराबंकी के सुंदर कुर्सी, फर्रुखाबाद के अमृतपुर, बलरामपुर के मथुरा, जालौन के ग्राम बेलापुर, बलिया केटर्न गुनिया, सोनाडीह पुलिस चौकी के लिए कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति दी गई है.
मुख्यमंत्री से मिले निर्देश

  • मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद 16 जनपदों में 21 नए थाने और प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 22 पुलिस चौकियां शीघ्र संचालित की जाएंगी.
  • बुलंदशहर में चोला पुलिस चौकी को थाने के रूप में बदला जाएगा.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए पुलिस थानों में पुलिस चौकियों को शीघ्र स्थापित कर, उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
Intro:एंकर

लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए 21 थाने व 12 पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाएगा। इसीके साथ ही 901 पुलिसकर्मियों के नए पदों पर भर्ती भी की जाएगी। गृह विभाग में नए थानों चौकी व 901 पुलिसकर्मियों के पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। जल्द ही इस और कार्यवाही शुरू की जाएगी।


Body:वियो

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार योगी सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए पुलिस थाने में पुलिस चौकियों को शीघ्र स्थापित कर उन्हें शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के बाद 16 जनपदों में 21 नए थाने व प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 22 पुलिस चौकियां शीघ्र संचालित की जाएंगी। इसी के साथ ही पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर 901 भर्तियां भी की जाएंगी।प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 12 नवीन पुलिस चौकी हेतु पदों की मंजूरी प्रदान की गई है।


इन चौकियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए दी गई मंजूरी


बागपत के सराय, प्रतापगढ़ के विश्वासनंदगंज, गोंडा के मछली गांव बाजार, मनकापुर, गौतम बुद्ध के छुपाजेवर, संभल के गवाह गुन्नौर, आगरा के मड़ाई, फतेहाबाद हाईवे, एत्मादपुर बाराबंकी के सुंदर, कुर्सी, फर्रुखाबाद के अमृतपुर बलरामपुर के मथुरा, जालौन के ग्राम बेलापुर, बलिया केटर्न गुनिया, सोनाडीह पुलिस चौकी के लिए कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति दी गई है।


गृह विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार गाजियाबाद जिले के थाना कौशांबी एवं थाना टीला मोड़ गौतम नगर जिले में थाना फेस वन न्यूज़ थाना सेक्टर 142 जिला खीरी में थाना पाठ वाला मॉडल महिला थाना बलरामपुर जिले में थाना कैलाश बुजुर्ग एवं मॉडर्न थाना अतरौली कौशांबी जिले में थाना कड़ा धाम श्रावस्ती जिले में मॉडल पुलिस थाना श्रावस्ती वाराणसी जिले में थाना सिंधोरा के लिए पुलिसकर्मियों के नए पद स्वीकृत किए गए हैं।

बुलंदशहर में चोला पुलिस चौकी को थाने के रूप में बदला जाएगा, अलीगढ़ में थाना महुआ खेड़ा एवं थाना रोरावर, फिरोजाबाद में मॉडर्न थाना रजावली थाना, प्रतापगढ़ में साठ पुलिस चौकियों को ऊंचीकृत कर साठ का निर्माण किया जाएगा। चित्रकूट में थाना भरतको, संत कबीर में थाना बेलहर कला, अमरोहा में थाना रहरा के लिए भी पद स्वीकृत किए जा सकते हैं।




Conclusion:संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.