अलीगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर आयुक्त एसपी पटेल ने साइकिल से शहर का भ्रमण किया. इस दौरान साइकिल पर पोस्टर बैनर लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया गया. दरअसल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यह नगर आयुक्त की स्मार्ट पहल है, जिसके तहत अब वह सप्ताह में तीन दिन विभागीय गाड़ी छोड़कर साइकिल से ही चलेंगे. वहीं नगर आयुक्त ने घण्टाघर पार्क में पौधा लगाकर ‘पर्यावरण बचाओ-पेड़ लगाओ’ अभियान शुरू किया. साथ ही अधीनस्थों को पर्यावरण बचाने का संकल्प भी दिलाया.
सरकारी गाड़ी छोड़ उठाई साइकिल
विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने जिलेवासियों को पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से साइकिल से शहर का भ्रमण किया. नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने का संकल्प लेते हुए सप्ताह में तीन दिन ईंधन और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से साइकिल से ऑफिस आने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार
शहर के कई क्षेत्रों का किया भ्रमण
बता दें कि इस दौरान नगर आयुक्त ने लाल डिग्गी, दोदपुर, मेडिकल रोड, रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा, क्वारसी बाईपास, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, कठपुला सिटी साइट, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, तस्वीर महल रोड, दीवानी कचहरी रोड, जेल फ्लाईओवर, शमशाद मार्केट का साइकिल से दौरा किया.
नगर आयुक्त एसपी पटेल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में हमें अपने आस-पास के पर्यावरण को मजबूत बनाने की बेहद आवश्यकता है, इसलिए विश्व पर्यावरण का मूल्य समझें. मेरी सभी से अपील है कि अपने घर, आंगन और आस-पास पेड़ पौधे अवश्य लगाएं.