पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सांसद वरुण गांधी अपने 5 दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे. 5 दिवसीय दौरे के दौरान सांसद वरुण गांधी ने 75 जनसभाएं कीं. साथ ही लॉकडाउन के समय से चल रही रसोई में पहुंचकर उन्होंने गरीब जनता को भोजन भी बांटा.
सांसद वरुण गांधी गांधी जयंती पर जनपद पहुंचे थे. जनपद पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देते हुए वरुण गांधी का स्वागत किया था. इसके बाद से लगातार वरुण गांधी क्षेत्र की जनता से रूबरू हो रहे थे. सांसद वरुण गांधी ने अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन ललौरी खेड़ा ब्लॉक के कई गांवों में पहुंचकर जनसभाएं कीं. दूसरे दिन पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर जनसभा की. तीसरे दिन बीसलपुर, चौथे दिन बरखेड़ा समेत कई जगह लगातार जनसभा कीं. दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को सांसद जिला अस्पताल पहुंचे. यहां लॉकडाउन के दौरान 90 दिन से चल रही सांसद रसोई में पहुंचकर उन्होंने गरीब जनता के बीच छोले-भटूरे भी बांटे.
सांसद वरुण गांधी महिला जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने महिला जिला अस्पताल को वहां की गर्भवती महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन मशीन भी भेंट की, जिससे वहां पर गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके. वरुण गांधी अपना पांच दिवसीय दौरा पूरा करके वापस दिल्ली लौट चुके हैं.