सीतापुर: जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार रात बेखौफ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर सेल्समैन और चौकीदार को बंधक बना लिया और फिर उनकी पिटाई कर 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
मामला जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर के निकट स्थित रामनारायण संस पेट्रोल पंप का है, जहां शनिवार रात चार बदमाशों ने सेल्समैन और चौकीदार को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की. साथ ही बदमाशों ने काउंटर में रखे करीब 25 हजार रुपये लूट लिये, जिसके बाद बदमाश सेल्समैन को केबिन में और चौकीदार को शौचालय में बंद करके फरार हो गए.
शौचालय में बंद चौकीदार ने बाहर निकलकर केबिन में बंद सेल्समैन को बाहर निकाला और फिर पेट्रोल पंप मालिक को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह चौहान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इसके खुलासे के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है. जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया जाएगा.