चंदौली : जिले में डीडीयू रेलवे आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' अपने उत्तम काम के लिए एक बार फिर सुर्खियों में है. रविवार को टीम ने हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से एक रोती हुई नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया. उसकी काउंसिलिंग की. इसके बाद आरपीएफ ने लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: दो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव करने गए प्रधान पर हमला
रोती हुई मिली थी लड़की
रविवार को 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नं-4 पर पहुंचने के बाद डीडीयू आरपीएफ के उप निरीक्षक बाल गंगाधर ‘मेरी सहेली टीम’ की महिला उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना और आरक्षी मोनिका के साथ गाड़ी को चेक कर रहे थे. चेकिंग के दौरान गाड़ी की कोच संख्या S-1 के बर्थ नंबर-37 पर एक नाबालिग लड़की रोती हुई मिली. 'मेरी सहेली टीम' द्वारा पूछने पर लड़की ने अपना नाम सुरभि कुमारी, उम्र 17 वर्ष, निवासी मनकी, थाना बैगनगोला, जिला भोजपुर बिहार बताया. इसके बाद टीम लड़की को लेकर रेलवे डीडीयू पोस्ट पहुंची जहां उसकी काउंसिलिंग की गई.
परिजनों को दी गई जानकारी
पूछताछ में नाबालिग लड़की सुरभि ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर परिजनों को बिना बताए चली आई है. वहीं, लड़की से मिली जानकारी के बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी. मामले में आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि लड़की की अच्छी तरह से काउंसिलिंग के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.