लखीमपुर खीरी: योगी सरकार जल्द ही लखीमपुर खीरी को एक नई सौगात देने जा रही है. वह सौगात है मेडिकल कॉलेज की. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि लखीमपुर खीरी यूपी के सबसे बड़े जिलों में से एक है.
कुल 28 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज:
मेडिकल कॉलेज बनने के लिए वैसे तो 20 एकड़ जमीन की जरूरत होती है, लेकिन जिला प्रशासन ने इसके लिए 28 एकड़ जमीन की व्यवस्था की है. बता दें कि जिला अस्पताल के पास करीब 8 एकड़ जमीन मौजूद है. जिला अस्पताल की जमीन भी इसी मेडिकल कॉलेज में ही जुड़ेगी, जिससे यह करीब 28 एकड़ हो जाती है. मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक बिल्डिंग भनवापुर में 20 एकड़ के प्लॉट में बनाए जाने का प्रस्ताव है.
20 एकड़ जमीन का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. वहीं जिला अस्पताल की करीब आठ एकड़ जमीन भी इसमें शामिल होकर कुल रकबा 28 एकड़ हो जा रहा है. हमनें प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. अब शासन की टीम आकर परीक्षण करेगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएम