मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के डहरुआ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. वहीं महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर उत्पीड़न कर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 22 वर्षीय कुसुमा देवी की उसकी ससुराल में पंखे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुसुमा की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डहरूआ गांव के रहने वाले नरेश से हुई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही कुसुमा का पति नरेश दहेज की मांग करते हुए और कुसुमा को अनपढ़ बताते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था. कुसुमा ने कई बार इस बारे में अपने परिजनों से शिकायत की, लेकिन परिजनों ने कुसुमा का घर न बिगड़े इसके चलते हर बार पंचायत कर राजीनामा कर मामला रफा-दफा कर दिया.
कुसुमा के परिजनों ने बताया कि नरेश कुसुमा को अनपढ़ बताकर आए दिन प्रताड़ित किया जाता था. पति कहता था कि यह मेरे लायक नहीं है. मैं इसे अपने साथ नहीं रख सकता. इसी के चलते नरेश और उसके परिजनों ने मिलकर कुसुमा की हत्या कर दी और यह दिखाने का प्रयास किया कि कुसुमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस कुसुमा का पोस्टमार्टम करा रही है और घटना की जांच की जा रही है.