महराजगंज: जिले में रविवार को एक कोरोना का संदिग्ध मरीज मेडिकल क्वारंटाइन सेन्टर से कूद गया. बताया जा रहा है बीती देर रात छत पर टहलने के दौरान 25 वर्षीय युवक ने महामाया पॉलीटेक्निक कॉलेज की छत से छलांग लगा दी. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस युवक का शनिवार को ही कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया था.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा
बताया जा रहा है कि नमूना लिए दिए जाने के बाद से ही युवक अवसाद में था. यह युवक कुशीनगर का मूल निवासी है. कुछ दिन पहले मुंबई से अपने चाचा के घर बृजमनगंज आया हुआ था. लक्षण के आधार पर उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था. वहीं युवक को महराजगंज के महामाया पॉलीटेक्निक कॉलेज में बने मेडिकल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.