उन्नाव: शहर के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फंदे से निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते ये कदम उठाया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक बिरहाना रोड स्थित दवा की दुकान में काम करता था और अक्सर रात को पंखा चलाकर किसी से फोन पर बात किया करता था. लेकिन जब गुरुवार सुबह पंखे में तेज आवाज को सुनकर परिवार वाले घर में आए तो उन्हें युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. जिसे देखकर उनके होश उड़ गए.
जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस दी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.