ETV Bharat / briefs

लखनऊ: पुलिस ने इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया

लखनऊ पुलिस ने इनामी लुटेरा रंजीत यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रंजीत यादव कई महीनों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है.

इनामी अपराधी गिरफ्तार
इनामी अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की तरफ से अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद से ही लखनऊ पुलिस अपराधियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. मंगलवार को गोमती नगर विस्तार पुलिस ने वांछित चल रहे दस हजार का इनामी बदमाश रंजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महीनों से चल रहा था फरार

आपको बता दें कि पकड़ा गया शातिर बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 5 महीने से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस की तरफ से 10,000 रुपए का इनाम भी रखा गया था. पुलिस लगातार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. देर रात मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ के अंडर पास के पास से रंजीत यादव की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने दी जानकारी

गोमती नगर विस्तार थानाध्यक्ष अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा रंजीत यादव पुत्र शत्रुघ्न यादव ग्वारी चौराहा के पास रहता है. जो लगभग 5 महीनों से फरार चल रहा था. बीती रात मुखबिर ने इसकी सूचना दी कि यह शहीद पथ के पास खड़ा है. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

लखनऊ: राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की तरफ से अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद से ही लखनऊ पुलिस अपराधियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है. मंगलवार को गोमती नगर विस्तार पुलिस ने वांछित चल रहे दस हजार का इनामी बदमाश रंजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महीनों से चल रहा था फरार

आपको बता दें कि पकड़ा गया शातिर बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 5 महीने से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस की तरफ से 10,000 रुपए का इनाम भी रखा गया था. पुलिस लगातार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. देर रात मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ के अंडर पास के पास से रंजीत यादव की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने दी जानकारी

गोमती नगर विस्तार थानाध्यक्ष अखिलेश चंद पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा रंजीत यादव पुत्र शत्रुघ्न यादव ग्वारी चौराहा के पास रहता है. जो लगभग 5 महीनों से फरार चल रहा था. बीती रात मुखबिर ने इसकी सूचना दी कि यह शहीद पथ के पास खड़ा है. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.