ETV Bharat / briefs

लखनऊ के मेयर की अपील- गरीब बच्चों के बनाए सामान खरीदें लखनऊ वासी - lucknow mayor sanyukta bhatia

राजधानी लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने लोगों से अपील की है कि वे गरीब बच्चों के बनाए उत्पाद खरीदें. गरीब बच्चों ने स्वदेशी स्टॉल लगाया था. मेयर भाटिया ने कहा कि ये बच्चे भीख नहीं मांगते बल्कि मेहनत करके कमाई कर रहे हैं. ऐसे में सभी को इनके उत्साहवर्धन में आगे आना चाहिए.

स्थानीय उत्पाद पर जोर
स्थानीय उत्पाद पर जोर
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने चौक में गरीब बच्चों द्वारा लगाए गए स्वदेशी स्टाल का उद्घाटन किया. इस साल गरीब बच्चों द्वारा स्वयं के बनाए हुए उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए हैं.

बच्चों के स्वदेशी स्टॉल

गरीब बच्चों द्वारा लगाए गए स्वदेशी स्टाल के उद्घाटन के बाद राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ के लोगों से अपील की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गरीब बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोग खरीदें, जिससे इन बच्चों का प्रोत्साहन होने के साथ-साथ इन बच्चों को मुनाफा भी मिल सके. यह वह बच्चे हैं जो भीख न मांग कर स्वयं काम करके कमाई कर रहे हैं. ऐसे में हम लोगों का यह फर्ज बनता है कि ऐसे बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीद कर इनका मनोबल बढ़ाएं, जिससे यह बच्चे और अधिक मेहनत से काम कर सकें.

गरीब बच्चों के उत्पाद को मिला प्लेटफॉर्म
दिवाली का त्योहार करीब है. ऐसे में बड़ी संख्या में गरीबों, मलिन बस्तियों के बच्चों ने मिट्टी से बहुत सी वस्तुएं तैयार की थी और इसकी एक प्रदर्शनी भी आज से शुरू हुई है. निश्चित रूप से इन बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पाद को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन बच्चों द्वारा बनाए गए वस्तुओं को खरीदें जिससे इनका मनोबल भी बढ़े और इनकी दिवाली भी खुशियों की रोशनी से जमगम हो उठे.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने चौक में गरीब बच्चों द्वारा लगाए गए स्वदेशी स्टाल का उद्घाटन किया. इस साल गरीब बच्चों द्वारा स्वयं के बनाए हुए उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए हैं.

बच्चों के स्वदेशी स्टॉल

गरीब बच्चों द्वारा लगाए गए स्वदेशी स्टाल के उद्घाटन के बाद राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ के लोगों से अपील की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गरीब बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोग खरीदें, जिससे इन बच्चों का प्रोत्साहन होने के साथ-साथ इन बच्चों को मुनाफा भी मिल सके. यह वह बच्चे हैं जो भीख न मांग कर स्वयं काम करके कमाई कर रहे हैं. ऐसे में हम लोगों का यह फर्ज बनता है कि ऐसे बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुएं खरीद कर इनका मनोबल बढ़ाएं, जिससे यह बच्चे और अधिक मेहनत से काम कर सकें.

गरीब बच्चों के उत्पाद को मिला प्लेटफॉर्म
दिवाली का त्योहार करीब है. ऐसे में बड़ी संख्या में गरीबों, मलिन बस्तियों के बच्चों ने मिट्टी से बहुत सी वस्तुएं तैयार की थी और इसकी एक प्रदर्शनी भी आज से शुरू हुई है. निश्चित रूप से इन बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पाद को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन बच्चों द्वारा बनाए गए वस्तुओं को खरीदें जिससे इनका मनोबल भी बढ़े और इनकी दिवाली भी खुशियों की रोशनी से जमगम हो उठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.