ETV Bharat / briefs

पीलीभीत: घर के बाहर आग सेंक रहे लड़के पर तेंदुए का हमला, जिला अस्पताल भर्ती

पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब उसी गांव का रहने वाले हरीश 15 साल के ऊपर जंगल से बाहर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.

author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:03 PM IST

घायल लड़का

पीलीभीत : थाना जहानाबाद में एक लड़के के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़का अपने घर के बाहर आग सेंक रहा था. तभी जंगल से बाहर निकल आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके चेहरे, हांथ और पांव पर ज्यादा चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर ने लड़के को खतरे से बाहर बताया हैं.


पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब उसी गांव का रहने वाले हरीश 15 वर्षीय के ऊपर जंगल से बाहर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान हरीश की चीख-पुकार से आसपास के लोगों ने उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया. हमले में गंभीर रूप से घायल हरीश को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पीलीभीत में लड़के के ऊपर तेंदुए ने किया हमला.
undefined

हरीश अपने घर के बाहर शाम में अपने भाई के साथ आग ताप रहा था. आग तापते समय जंगल से बाहर आए तेंदुए ने हरीश के ऊपर हमला कर दिया. हरीश ने अपने को बचाने के लिए शोरगुल किया तो आसपास के कई लोग आ गए. लोगों को बढ़ता देख तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग गया. हमले में पंजा लगने से हरीश का सिर, हाथ और पैर में चोट आई है.

पीलीभीत : थाना जहानाबाद में एक लड़के के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़का अपने घर के बाहर आग सेंक रहा था. तभी जंगल से बाहर निकल आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके चेहरे, हांथ और पांव पर ज्यादा चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर ने लड़के को खतरे से बाहर बताया हैं.


पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब उसी गांव का रहने वाले हरीश 15 वर्षीय के ऊपर जंगल से बाहर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले के दौरान हरीश की चीख-पुकार से आसपास के लोगों ने उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया. हमले में गंभीर रूप से घायल हरीश को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पीलीभीत में लड़के के ऊपर तेंदुए ने किया हमला.
undefined

हरीश अपने घर के बाहर शाम में अपने भाई के साथ आग ताप रहा था. आग तापते समय जंगल से बाहर आए तेंदुए ने हरीश के ऊपर हमला कर दिया. हरीश ने अपने को बचाने के लिए शोरगुल किया तो आसपास के कई लोग आ गए. लोगों को बढ़ता देख तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग गया. हमले में पंजा लगने से हरीश का सिर, हाथ और पैर में चोट आई है.

Intro:पीलीभीत के थाना जहानाबाद से एक लड़के के ऊपर तेंदुएनके हमले का मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि लड़का अपने घर के बाहर आग ताप रहा था तभी जंगल से बाहर निकल आये तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे हाँथ पांव पर ज्यादा चोट आई है, लड़के को पीलीभीत जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है, डाक्टर ने लड़के को खतरे से बाहर बताया हैं


Body:पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम चांददांडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसी गांव का रहने वाले हरीश उम्र 15 साल पुत्र देवेंद्र कुमार के ऊपर जंगल से बाहर आये तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, हमले के दौरान हरीश की चीख-पुकार से आसपास के लोगों द्वारा उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया गया, हमले में गंभीर रूप से घायल हरीश को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया।

पूरा मामला ये है कि हरीश अपने घर के बाहर शाम में अपने भाई के साथ आग ताप रहा था, ओर हरीश का घर जंगल के किनारे ही है, आग तापते समय जंगल से बाहर आए तेंदुए ने हरीश के ऊपर हमला कर दिया, हरीश ने अपने को बचाने के लिए शोरगुल किया तो आसपास के कई लोग आ गए, लोगो को बढ़ता देख तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग गया, हमले में।पंजा लगने से हरीश का सिर हाँथ ओर पैर में चोट आई है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Conclusion:जिला अस्पताल में हरीश का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि हरीश के ऊपर किसी जानवर द्वारा हमला किया गया है इस हमले।में उसके सिर पर हाँथ ओर पेअर पर चोट आई है लेकिन हरीश खतरे से बाहर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.