ETV Bharat / briefs

गोरखपुर : चार दिन से लापता गेहूं के खेत में मिला मजदूर का शव - up news

गोरखपुर जिले में चार दिन से लापता मजदूर का शव गेहूं के खेत में मिला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घटना के जांच में जुट गई है.

गेहूं के खेत में मिला मजदूर का शव.
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 9:51 AM IST

गोरखपुर : जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता मजदूर की शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, रविवार को गेहूं की फसल कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गेहूं के खेत में मिला मजदूर का शव.

गेहूं के खेत में मिला शव

  • मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था.
  • गुलरिहा थाना क्षेत्र के मृतक रतन कच्ची शराब पीने का आदी था.
  • धर्मेंद्र की पत्नी के मुताबिक गुरुवार करीब दस बजे वह घर से निकले थे.
  • घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन धर्मेन्द्र का कहीं पता नहीं चला.
  • रविवार को गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया.
  • शव को कीडे़-मकोड़े क्षत-विक्षत कर दिये थे.

गोरखपुर : जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता मजदूर की शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, रविवार को गेहूं की फसल कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गेहूं के खेत में मिला मजदूर का शव.

गेहूं के खेत में मिला शव

  • मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था.
  • गुलरिहा थाना क्षेत्र के मृतक रतन कच्ची शराब पीने का आदी था.
  • धर्मेंद्र की पत्नी के मुताबिक गुरुवार करीब दस बजे वह घर से निकले थे.
  • घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन धर्मेन्द्र का कहीं पता नहीं चला.
  • रविवार को गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया.
  • शव को कीडे़-मकोड़े क्षत-विक्षत कर दिये थे.
Intro:गोरखपुर-पिपराइचः जनपद के गुलरिहा इलाके के भम्भौर के रखहीं टोला निवासी धर्मेन्द्र कुमार की क्षतिविक्षति शश गांव के सीवन में गेहूँ के खेत मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस मौके पहूंची. पुलिस घंटो विवाद में उलझी रही. अन्तोगत्वा घटना स्थल जनपद महराजगंज के पनियार थाना क्षेत्र में चिन्हित होने के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और जांच में जुट गई.Body:गुलरिहा थाना अन्तर्गत भम्भौर के रखहीं टोला निवासी धर्मेंद्र भारती पुत्र रतन भारतीय 38 वर्ष कच्ची शराब पीने का आदि था. मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था. धर्मेंद्र की पत्नी के मुताबिक गुरुवार करीब दस बजे वह घर से निकले थे उसके बाद घर नही लौटे. परिजनों ने इधर उधर काफि खोजबीन किया लेनकिन धर्मेन्द्र का कहीं पता नही चला. रविवार को गेहूँ फसल की कटाई कर रहे मजदूरों ने शव देख शोर मचाया. गांव के प्रधान जनार्दन याव ने डायल 100 सूचना दिया. सूचना पा कर गुलरिहा इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय पीपीगंज से इंस्पेक्टर डीपी राजभर और पढोसी जनपद महराजगंज के पनीयरा इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह पहूंचे और घटों सीमा विवाद में उल्झी रही. अन्त में घटना स्थल पनियार थाना क्षेत्र में चिन्हित होने के बाद मुकामी पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है.
Conclusion:ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि धर्मेंद्र शराब पीने का आदि था. शराब के नशे में गिरने या किसी अज्ञात जानवर के चपेट में आने से उसकी मृत हो गई. लाश को कीडे मकोड़े तथा जानवर क्षतिविक्षति कर दिये थे. शव से दूर दूर तक बदबू फैल रही थी. फिलहाल सच्चाई पोस्टमार्टम रीपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी. शव के पास मृतक का चप्पल देख परीजनों ने शिनाख्त किया. बताया जाता है कि मृतक के तीन नबालिक लडकी और दो लडके है. मृतक बहुत ही गरीब परीवार का है. पत्नी सुनिता तथा नात रिस्तोंदारों का रो रो कर हाल बुरा है. इस संबंध में पनीयरा इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर मिली है. किसी पर कोई आरोप की शिकायत नही है. मृतक कच्ची शराब पीने का आदि था. जानवरों ने शव क्षतिविक्षति किया होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.