बरेली: जिले की पुलिस ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के खाली पड़े प्लॉट में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर बड़ी संख्या में कई तमंचे, बंदूके, अधबने हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है.
पुलिस को मौके से 12 बोर की तीन बंदूकें, 315 बोर के तमंचे सहित अधबने कई हथियार बरामद किए हैं.
सीओ प्रीतम पाल सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से हथियारों के काम में तेजी आई है. जिस वजह से अवैध असलहा बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं. उनका कहना है कि हमारा कर्तव्य है कि लोकसभा चुनाव की किसी भी कीमत पर सकुशल संपन्न कराना है, जिसके लिए एसएसपी के निर्देशन में टीम लगातार छापेमारी और सघन चेकिंग कर रही है. पकड़े गए आरोपी पर भमोरा थाने में पांच मुकदमे दर्ज है. यह पहले भी जेल जा चुका है और इसका एक साथी अभी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.