ETV Bharat / briefs

कोरोना से मौत हुई तो प्रत्याशियों पर दर्ज होगा मुकदमाः IG - Corona news

आईजी एसके भगत ने सोमवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया. चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होता देख उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

 निरीक्षण करते आईजी.
निरीक्षण करते आईजी.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:38 PM IST

चंदौलीः आईजी एसके भगत ने सोमवार को क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. सकलडीहा कोतवाली से कस्बा निरीक्षण के दौरान मतदाता पर्ची वितरण के दौरान भीड़ देखकर भड़क गए. कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं होने पर प्रत्याशी सहित समर्थकों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने चेताया कि कोरोना महामारी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस दौरान पूरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

बता दें, शांतिपूर्ण और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराने का निर्देश होने के बावजूद प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान को लेकर कोविड गाइडलाइंस की अनदेखी कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान कस्बा में एक प्रत्याशी के दरवाजे पर भीड़ देख आईजी ने जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही प्रत्याशी की दुकान को भी बंद कराया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

इस दौरान पुलिस ने भीड़ लगाए लोगों को हटाकर सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी. आईजी एसके भगत ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आईजी की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस सक्रियता दिखाते हुए पूरे कस्बा और बूथों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते नजर आई. वहीं, कई लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का संकेत दिया.

चंदौलीः आईजी एसके भगत ने सोमवार को क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. सकलडीहा कोतवाली से कस्बा निरीक्षण के दौरान मतदाता पर्ची वितरण के दौरान भीड़ देखकर भड़क गए. कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं होने पर प्रत्याशी सहित समर्थकों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने चेताया कि कोरोना महामारी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. इस दौरान पूरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

बता दें, शांतिपूर्ण और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान कराने का निर्देश होने के बावजूद प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान को लेकर कोविड गाइडलाइंस की अनदेखी कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान कस्बा में एक प्रत्याशी के दरवाजे पर भीड़ देख आईजी ने जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही प्रत्याशी की दुकान को भी बंद कराया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

इस दौरान पुलिस ने भीड़ लगाए लोगों को हटाकर सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी. आईजी एसके भगत ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आईजी की फटकार के बाद कोतवाली पुलिस सक्रियता दिखाते हुए पूरे कस्बा और बूथों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते नजर आई. वहीं, कई लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का संकेत दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.