बरेली : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. युवती ने थाने में जा कर शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के कुछ दिन पहले ही उसकी सहेली के भाई ने चाय में नशीला पदार्थ देकर उसके के साथ रेप किया और उसका पूरा वीडियो बना लिया. अब शादी होने के बाद आरोपी युवक ने उसके पति के मोबाइल पर रेप का वीडियो भेज दिया. जिसके बाद उसके शादी शुदा जिंदगी में बवाल मच गया है.
जानें क्या है मामला-
- सिरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी तय हो चुकी थी.
- शादी के कुछ दिन पहले सहेली उसे अपने घर ले गई.
- वहां पर सहेली के भाई ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया.
- युवती जब बेहोश हो गई तो सहेली के भाई ने उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.
- युवती की शादी के अगले दिन ही सहेली के भाई ने अश्लील वीडियो युवती के पति के मोबाइल पर भेज दिया.
- मोबाइल पर अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद युवती के पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया.
युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
- संसार सिंह ,एसपी ग्रामीण