अलीगढ़: अलीगढ़ में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पत्नी ने काम करके पैसे कमाने को कहा तो उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुंची. काम न करने को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.
पिछले 11 महीने से पीड़ित महिला अपने मायके रह रही थी. वहीं एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके का है.
- यहां की रहने वाली शाहना का निकाह वर्ष 2006 में शकील के साथ हुआ था.
- निकाह के बाद से ही पति ने शाहना को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
- शाहना के तीन बेटियां और एक बेटा है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: बैंकों के विलय के विरोध में उतरे बैंककर्मी, वित्तमंत्री के खिलाफ लगाये नारे
- शाहना को उसके पति शकील ने घर का खर्च चलाने का पैसे देना बंद कर दिया.
- 12 अक्टूबर 2018 को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.
- इस घटना के बाद पति ने घर का किराया देना बंद कर दिया, जिसके बाद शाहना को मकान मालिक ने घर से निकाल दिया.
- शाहना को मजबूर होकर मायके में शरण लेनी पड़ी.
- बुधवार को शकील मायके आया और दूसरा निकाह करने की बात करते हुए तीन बार तलाक बोलकर चला गया.
मैं पापा के घर पर 11 महीने से रह रही हूं. मेरे पति काम नहीं करते, जिससे बच्चे सारा दिन भूखे रहते हैं. जब मैं ससुराल जाती हूं, तो देवर भी भगा देते हैं. कहते हैं हमारे लिए खाना नहीं है, तो आपको क्या खिलाएं.
-शाहना, पीड़ित महिलासंबंधित थाने में मुकदमा लिखा दिया गया है. विवेचना की जा रही है. विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ.अरविंद कुमार, एसपी क्राइम