फर्रुखाबाद: कमालगंज ब्लॉक के ग्राम खुदागंज पंचायत की प्रधान पद प्रत्याशी और पूर्व प्रधान अर्चना देवी के पति अधिवक्ता गौतम लाल कठेरिया की शुक्रवार को बीमारी से मौत हो गई. अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें:
इलाज के दौरान हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को उन्होंने ग्राम पंचायत के मजरा कनकोली में वोट मांगने गए थे. वापस आने पर तबियत ज्यादा खराब हो गई. उन्हें पहले से ही बुखार था. गांव के एक निजी चिकित्सक से दवा ले रहे थे. गुरुवार को फतेहगढ़ दिखाने भी गए थे. हालत ठीक ना होने पर उन्हें भर्ती करा लिया गया था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.