बुलंदशहर: जिले के अनूपशहर तहसील क्षेत्र में गोआश्रय पर सात गोवंशों की हुई मौत के मामले में लापरवाही उजागर हुई है. इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलकपुर स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल पर पिछले दिनों एक के बाद एक सात गोवंशों की मौत हो गई थी. इस मामले में आला अधिकारियों ने जांच कराई. जांच-पड़ताल में ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही सामने आई थी. लिहाजा जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार गोशाला में गोवंशों को भरपेट चारा और पानी नहीं दिया जाता था. वहीं ग्रामीणों को गोशाला में चार गोवंश भी मृत मिले थे, जिनके शवों को कुत्ते नोच रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए काफी हंगामा भी किया था.
गोवंशों के रख-रखाव में लापरवाही
इस मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने एक कमेटी का गठन किया था. जांच में पाया गया कि बीमार गोवंशों का उपचार समय से नहीं कराया गया. इतना ही नहीं पशुओं के चारे डालने के स्थान पर काफी कीड़े भी रेंगते मिले थे और गोशाला में काफी गंदगी मिली थी.
सहायक ग्राम विकास अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि सचिव सुनील कुमार के खिलाफ अनूपशहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं सीडीओ अभिषेक पांडेय का कहना है कि गोवंशों की मौत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.