लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी में केजीएमयू में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा शिवाली श्रीवास्तव का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे गोमती नदी में युवती का शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुबह से लापता थी युवती
चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. बताया जा रहा है कि युवती सुबह से ही लापता था. युवती के लापता होने की जानकारी परिजनों ने थाने में दी थी.
मृतका के परिजन सुबह 10 बजे शिकायत लेकर आए थे कि युवती को फोन किया जा रहा है, लेकिन फोन नहीं उठा रही है. युवती केजीएमयू में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. रात में युवती ने बताया था कि वह घर नहीं आएगी और हॉस्टल में ही रुकेगी. परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. छात्रा का शव मिलने के बाद हर पहलू से तफ्तीश की जा रही है.
-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी वेस्ट