नई दिल्ली/नोएडा: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की गौतमबुद्ध नगर यूनिट ने पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दोनों को पार्टी में अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर निकाला गया है.
गौतमबुद्ध नगर के बसपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह के मुताबिक उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते शिकायत के बाद ही कार्रवाई की गई है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि अनुशासनहीनता की वजह से पहले भी दोनों को पार्टी से बाहर निकाला गया था लेकिन लोकसभा चुनाव में गुड्डू पंडित को पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से टिकट दिया. पूर्व विधायक गुड्डू पंडित 2007 में बुलंदशहर के डिबाई से बसपा के टिकट पर विधायक बने थे.
उन्हें 2012 में पार्टी से निकाला गया था तो सपा में जाकर गुड्डू पंडित दोबारा डिबाई से और मुकेश शिकारपुर से विधायक बने थे. वहीं साल 2014 में नोएडा विधानसभा सीट से गुड्डू पंडित की पत्नी भी सपा से टिकट लेकर चुनावी रण में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
कार्यकर्ताओं से अभद्रता का आरोप
बसपा के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता गुड्डू पंडित पर लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा ने एक बार उन पर फिर से भरोसा कर पार्टी से टिकट दिया था, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार के चलते उन्हें निष्कासित कर दिया है.