ETV Bharat / briefs

कानुपर देहात: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में जमीन के विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे. इस खूनी संग्राम में 17 लोग घायल हो गए, जिसमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घायलों को कानपुर जिले के लिए रेफर किया गया है.

कानपुर देहात में जमीनी विवाद
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 4:50 PM IST

कानुपर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में दो दलित परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.

जानकारी देते राजाराम चौधरी, सीओ.

क्या है पूरा मामला-

  • शनिवार को दलित परिवार की जमीन पर खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा था.
  • जिस पर दलित परिवार ने इसका विरोध किया.
  • इस पर दोनों के बीच खूनी संग्राम शुरू हो गया और जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले.
  • इसमें औरतों बच्चों समेत कुल 17 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

दो पक्षों के बीच रास्ते लेकर विवाद था, आज दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच लाठी-डंडे चले. इसमें एक पक्ष की तहरीर मिल गई है. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राजाराम चौधरी, सीओ, रसूलाबाद

कानुपर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में दो दलित परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दरअसल दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.

जानकारी देते राजाराम चौधरी, सीओ.

क्या है पूरा मामला-

  • शनिवार को दलित परिवार की जमीन पर खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा था.
  • जिस पर दलित परिवार ने इसका विरोध किया.
  • इस पर दोनों के बीच खूनी संग्राम शुरू हो गया और जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले.
  • इसमें औरतों बच्चों समेत कुल 17 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

दो पक्षों के बीच रास्ते लेकर विवाद था, आज दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच लाठी-डंडे चले. इसमें एक पक्ष की तहरीर मिल गई है. जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राजाराम चौधरी, सीओ, रसूलाबाद

Intro:
Date- 22-6-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-khuni sangram1-2019-visual 1-7205968 व up-cnd-khuni sangram-2019-byte+wt2-7205968 व up-cnd-khuni sangram-2019-byte3-7205968 नाम की 3 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर-कानपुर देहात में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे इस खूनी संग्राम में 17 लोग हुए घायल जिसमे से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है घायलों को कानपुर देहात से कानपुर के लिए किया गया रिफर.......


Body:वी0ओ0- ताजा मामला कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र का है जहाँ पर रतनपुर गांव में दलितों की जमीन पर ख़रीनजा निर्माण का काम चल रहा था कि अचानक से जब गांव के दलित परिवार ने जब इसका विरोध किया तो प्रधान के गुर्गों ने चालू कर दिया खूनी संग्राम और जमकर चले लाठी डंडे व इट पथ्थर जिसमे औरतो बचो समेत कुल 17 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए पहले तो इन सभी घायलों को प्रथमिक उपचार के लिए रसूलाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया और जिनकी हालात वेहद नाजुक बनी हुई है 6 लोगो को कानपुर के लिए रिफर किया गया है......

वाईट- घायल युवक

वाईट- घायल के परिजन (महिला)


Conclusion:वी0ओ0- वही कानपुर देहात थाना रसूलाबाद पुलिस की माने तो घायलों का इलाज चल रहा है और प्रथना पत्र के आधार पर आरोपियो के खिल्हाफ कार्यवाही की जाएगी इस पूरी घटना में पुलिस का भी साफ तौर से कहना है कि जमकर चले लाठी डंडे.....

वाईट- राजाराम चौधरी (co रसूलाबाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.