रामपुर : अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम किसान योजना शुरू करने की घोषणा की है. जिसके तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को 6 हजार सालाना देने की बात कही. एक दिसंबर 2018 से लागू होने वाले इस योजना से 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा.
पीएम किसान योजना के लिए लगभग 75 हजार करोड़ खर्च होंगे. हालांकि यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मिलेंगी और वित्त मंत्री द्वारा यह कहा गया कि योजना की पहली किस्त 2 हजार जल्द ही जारी होगी. किसानों ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसा करती है तो किसानों के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी. अगर सरकार 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6 हजार देती है तो इससे किसानी की जरूरत संबंधित सामानों को आसानी से खरीद पाएंगे और सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.
वहीं कुछ किसानों ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसीको देखते हुए यह प्रलोभन देने का वादा किया गया है. किसानों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है और उनको ऐसा लगता है कि अगर यह सहायता किसानों को मिलेगी तो उनके लिए बहुत अहम साबित होगा.