ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: आर्थिक जनगणना के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

मिर्जापुर में आर्थिक जनगणना 1 जुलाई से शुरू होगी. आर्थिक जनगणना 23 सौ लोग करेंगे. इसके लिए 1000 लोगों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है. जनगणना की कमान जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स के एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर के हाथों में होगी.

आर्थिक जनगणना शुरू
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 1:03 PM IST

मिर्जापुर: अब तक जनगणना के लिए सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाती थी, लेकिन अब जनगणना की कमान जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स के एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर के हाथों में होगी. मिर्जापुर में भी आर्थिक जनगणना एक जुलाई से शुरू होगी. इस आर्थिक गणना में प्रत्येक परिवारों का आर्थिक सर्वे किया जाएगा. सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम कुल सदस्य व्यवसाय तथा सभी स्रोतों के प्राप्त अनुमानित परिवारिक आमदनी का विवरण लिया जाएगा.

आर्थिक जनगणना के मामले में जानकारी देते जिला अधिकारी,

गणना तीन प्रकार से होगी

  • आर्थिक जनगणना के लिए 2300 लोग लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 1000 लोगों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है.
  • पहला रेजिडेंशियल हाउस, दूसरा कमर्शियल हाउस और तीसरा रेजिडेंशियल कम कमर्शियल हाउस है.
  • एक सुपरवाइजर के नीचे 1 से 10 एन्यूमेरेटर होंगे. एक-एक एन्यूमेरेटर 10 घर को कवर करेगा.
  • एन्यूमेरेटर को एक रेजिडेंशियल पर 10 रुपये मिलेगा, कमर्शियल का 20 और रेजिडेंशियल कम कमर्शियल पर 16 रुपये मिलेंगे.
  • सुपरवाइजर को रेजिडेंशियल पर 3 रुपये, कमर्शियल पर 6 रुपये और रेजिडेंशियल कम कमर्शियल पर 4.50 रुपये मिलेंगे.
  • देश में पहली आर्थिक जनगणना 1977 में हुई थी. इससे पूर्व छठी आर्थिक जनगणना वर्ष 2013-14 में की गई थी.
  • इस बार आर्थिक जनगणना पेपरलेस होगी, गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी.

मिर्जापुर: अब तक जनगणना के लिए सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाती थी, लेकिन अब जनगणना की कमान जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स के एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर के हाथों में होगी. मिर्जापुर में भी आर्थिक जनगणना एक जुलाई से शुरू होगी. इस आर्थिक गणना में प्रत्येक परिवारों का आर्थिक सर्वे किया जाएगा. सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम कुल सदस्य व्यवसाय तथा सभी स्रोतों के प्राप्त अनुमानित परिवारिक आमदनी का विवरण लिया जाएगा.

आर्थिक जनगणना के मामले में जानकारी देते जिला अधिकारी,

गणना तीन प्रकार से होगी

  • आर्थिक जनगणना के लिए 2300 लोग लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 1000 लोगों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है.
  • पहला रेजिडेंशियल हाउस, दूसरा कमर्शियल हाउस और तीसरा रेजिडेंशियल कम कमर्शियल हाउस है.
  • एक सुपरवाइजर के नीचे 1 से 10 एन्यूमेरेटर होंगे. एक-एक एन्यूमेरेटर 10 घर को कवर करेगा.
  • एन्यूमेरेटर को एक रेजिडेंशियल पर 10 रुपये मिलेगा, कमर्शियल का 20 और रेजिडेंशियल कम कमर्शियल पर 16 रुपये मिलेंगे.
  • सुपरवाइजर को रेजिडेंशियल पर 3 रुपये, कमर्शियल पर 6 रुपये और रेजिडेंशियल कम कमर्शियल पर 4.50 रुपये मिलेंगे.
  • देश में पहली आर्थिक जनगणना 1977 में हुई थी. इससे पूर्व छठी आर्थिक जनगणना वर्ष 2013-14 में की गई थी.
  • इस बार आर्थिक जनगणना पेपरलेस होगी, गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी.
Intro:केंद्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक जनगणना का काम देश भर में शुरू कराया जा रहा है हर जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर्स में युवा एन्यूमेरेटर सुपरवाइजर इस आर्थिक गणना को करेंगे मिर्जापुर में भी आर्थिक गणना 1 जुलाई से शुरू होगी 23 सौ लोग करेंगे आर्थिक जनगणना इसके लिए 1000 लोगों को ट्रेनिंग भी दे दिया गया है जनगणना कमान जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स के एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर के हाथों में होगी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और एक-एक जानकारी जूट आएंगे 4 से 5 महीने में आर्थिक गणना का काम पूरा करेंगे। इनके सर्वे के आधार पर ही जिले की नई आर्थिक जनगणना सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होगी


Body:अब तक जनगणना के लिए सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाती थी लेकिन अब जनगणना की कमान जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स के एन्यूमेरेटर और सुपरवाइजर के हाथों होगी घर-घर सर्वे करेंगे और एक-एक जानकारी जुटाएंगे। मिर्जापुर में भी आर्थिक जनगणना 1 जुलाई से शुरू होगी इसके लिए 23 सौ लोग लगाए जा रहे हैं जिसमें से 1000 लोगों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है तहसील स्तर पर। 23 सौ लोगों जो है इनका तीन बार परीक्षा होगा जो परीक्षा पास होंगे उन्हीं से काम लिया जाएगा। गणना तीन प्रकार के होंगे पहला रेजिडेंशियल हाउस दूसरा कमर्शियल हाउस तीसरा रेजिडेंशियल कम कमर्शियल हाउस है। एक सुपरवाइजर के नीचे 1 से 10 एन्यूमेरेटर होंगे सभी घरों पर एन्यूमेरेटर जाएंगे एक एन्यूमेरेटर 1 से 10 घर को कवर करेंगे।


Conclusion:
आर्थिक जनगणना के लिए लगाए गए सुपरवाइजर और एन्यूमेरेटर को घर पर जाने पर सर्वे करने के बदले पैसा मिलेगा। एन्यूमेरेटर को घर जाने पर एक रेजिडेंशियल पर 10 रुपये मिलेगा कमर्शियल का 20 और रेजिडेंशियल कम कमर्शियल पर 16 रुपये मिलेगा इसी तरह सुपरवाइजर को रेजिडेंशियल पर 3 रुपये कमर्शियल पर 6 रुपए रेजिडेंशियल कम कमर्शियल जो है उस पर 4.50 रुपए मिलेगा साथ ही शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जनगणना के बारे में जानकारी दी जाएगी। हम आपको बता दें सातवीं आर्थिक गणना पेपरलेस होगा मोबाइल ऐप के माध्यम से शुरू होगी घर घर जाकर प्रत्येक परिवारों का आर्थिक सर्वे करेंगे सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम कुल सदस्य व्यवसाय तथा सभी स्रोतों के प्राप्त अनुमानित परिवारिक आमदनी का विवरण लिया जाएगा ।देश में पहली आर्थिक गणना 1977 में हुई थी छठी आर्थिक गणना वर्ग 2013- 14 में किया था।

Bite-अनुराग पटेल-जिला अधिकारी मिर्ज़ापुर

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.