एटा के जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक डॉक्टर पर नशे की हालत में पोस्टमार्टम करने का आरोप लगा है. पोस्टमार्टम हाउस में डॉ. राहुल नाम के चिकित्सक की ड्यूटी थी. आरोपों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान उसने नशा कर रखा था. इसके चलते वह कुर्सी से उठ भी नहीं पा रहा था. जब इस बारे में डॉ. राहुल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार का नशा न करने की बात कही.
आवागढ़ निवासी गोविंद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. मृतक के शव को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी. इस दौरान वहां पर मृतक के परिजन भी मौजूद थे. मृतक के परिजनों में से ही डॉक्टर के लड़खड़ा कर चलते हुए किसी ने वीडियों बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इस बारे में पोस्टमार्टम हाउस पर ड्यूटी में तैनात डॉ राहुल से बात की गई.
तो उन्होंने किसी भी तरीके का नशा करने से साफ इनकार करते हुए कहा कि मैंने किसी प्रकार का नशा नहीं कर रखा है यदि किसी को शक हो तो वह मेरी जांच करा सकता है. लेकिन बातचीत के दौरान डॉ राहुल की लड़खड़ा रही आवाज से यह साफ पता चल रहा था कि वह नशे में धूत है.
जब इस बारे में सीएमओ अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर राहुल पहले नशा किया करते थे, लेकिन मौजूदा समय में उन्होंने नशा करना छोड़ दिया है. फिर भी मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी. उसके बाद जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी.