आगरा :डॉ भीमराव आंबेडकर विवि में आज एक छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. विवि के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल छात्रा से माचिस छीन ली. पुलिस के सामने ही छात्रा फूट-फूट कर रोई और खुद के गरीब होने का हवाला देती रही. विवि प्रशासन द्वारा उसकी मांग पूरी नहीं की गई. छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
छात्रा पहले वर्ष की परीक्षा में एक नम्बर से फेल हो गई थी, लेकिन मार्कशीट न मिल पाने के कारण उसे यह पता ही नहीं चल पाया. छात्रा ने द्वितीय और तृतीय वर्ष की पढ़ाई और परीक्षा भी दे दी. अब अंत में उसका परीक्षाफल रोक दिया गया है. हालांकि मामले में विवि प्रशाशन किसी भी कीमत पर बिना पुनः परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने को तैयार नहीं है.
छात्रा आगरा कॉलेज से 2017 में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर पढ़ने आई थी. छात्रा प्रथम वर्ष में एक नम्बर से अनुत्तीर्ण हो गई. उस वर्ष विवि को रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई और जिसकारण उसे द्वतीय वर्ष में प्रवेश मिल गया. विवि की लापरवाही के चलते छात्रा को फेल होने की जानकारी नहीं मिली और वो तृतीय वर्ष की परीक्षा भी दे सकी. अब फेल होने के चलते परीक्षाफल रोक दिया गया है.
छात्रा ने जब विवि की गलती बताकर शिकायत की तो विवि उसे पुनः परीक्षा देने का जवाब देता रहा. छात्रा का कहना था कि इसमें विवि की गलती है और उसे एक्स्टेंशन देकर उत्तीर्ण करना चाहिए. विवि के चीफ प्रॉक्टर मनोज सक्सेना के अनुसार किसी भी कीमत पर यह मुमकिन नहीं है. फिलहाल पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया है.