हाथरस: जिले की सादाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अनिल चौधरी ने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है. डॉ. अनिल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस लौट चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 प्रतिशत, दिल्ली से लौटे हुए 50 प्रतिशत और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हैं. यानि मुख्यमंत्री के अनुसार उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. मगर उनके सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6268 बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: जादू-टोना ने ली महिला की जान, पति ने लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता उनके द्वारा बताए गए संक्रमण के आंकड़ों का आधार जानना चाहती है. आखिर लौटे हुए प्रवासियों में संक्रमण का ये प्रतिशत आया कहां से है. यदि ये आंकडे सही हैं, तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं. या ये आंकड़े यूपी सरकार के अन्य आंकड़ों की तरह ही अप्रमाणित हैं. यदि मुख्यमंत्री के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने उपरोक्त चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश की योगी सरकार को इस संकट काल मे जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शहरों से पलायन कर गांव जा रहे मजदूर परिवारों की यथासंभव सेवा और सहयोग कर रहे हैं.