ETV Bharat / briefs

बलरामपुर में घटेगा रेस्पॉन्स टाइम, 12 और एम्बुलेंस मिलीं - बलरामपुर में 12 नई एम्बुलेंस

यूपी के बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवा और आपातकाल में समय रहते मरीज को अस्पताल पहुंचाने की सेवा को और बेहतर किया जा रहा है. इसके चलते जिले को 12 नईं एम्बुलेंस दी गई हैं. इस तरह से जिले में 108 सेवा की 44 एम्बुलेंस हो गईं हैं.

108 के बेड़े में शामिल हुए 12 नए एम्बुलेंस
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 8:01 PM IST

बलरामपुर: जिले के 25 लाख बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए शुक्रवार को बलरामपुर में 108 एम्बुलेंस सेवाओं में 12 एम्बुलेंस को शामिल किया गया. 108 एम्बुलेंस सेवा की 12 गाड़ियों को सदर विधायक पल्टूराम ने सीएमओ कार्यालय से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया.

108 के बेड़े में शामिल हुए 12 नए एम्बुलेंस

बलरामपुर में कुल 52 एम्बुलेंस सेवाएं

जिले में अब कुल 102 एम्बुलेंस की 22, 108 एम्बुलेंस की 28 और 2 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं. जिले में जनवरी 2013 से अब तक कुल 1,55,000 लोगों को आपातकालीन स्थितियों में 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला है. इसमें सड़क दुर्घटना के 69,750, हार्ट पेशेंट 15,000 और अन्य बीमारियों के 45,875 मामले प्रमुख हैं. इसके अलावा 19,375 डिलवरी के लिए काॅल भी दर्ज की गई है.

सदर विधायक पल्टूराम ये बोले

  • 108 एम्बुलेंस सेवा मरीजों के पास या दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने का काम करेंगी.
  • सभी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
  • बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हमारी सरकार और हम दिन-रात काम कर रहे हैं.

12 नई और आधुनिक एम्बुलेंस को 108 के बेड़े में शामिल किया गया है. अब तक औसतन एम्बुलेंस को पहुंचने में 22 मिनट लग जाते थे, लेकिन इन एम्बुलेंस की मदद से अब करीब 15 से 18 मिनट में एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों की तत्काल मदद करेंगी. इन एम्बुलेंस के जरिए रिस्पांस टाइम घटेगा. इसके बाद मरीज जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

-डॉ घनश्याम सिंह, सीएमओ

बलरामपुर: जिले के 25 लाख बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए शुक्रवार को बलरामपुर में 108 एम्बुलेंस सेवाओं में 12 एम्बुलेंस को शामिल किया गया. 108 एम्बुलेंस सेवा की 12 गाड़ियों को सदर विधायक पल्टूराम ने सीएमओ कार्यालय से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया.

108 के बेड़े में शामिल हुए 12 नए एम्बुलेंस

बलरामपुर में कुल 52 एम्बुलेंस सेवाएं

जिले में अब कुल 102 एम्बुलेंस की 22, 108 एम्बुलेंस की 28 और 2 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं. जिले में जनवरी 2013 से अब तक कुल 1,55,000 लोगों को आपातकालीन स्थितियों में 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला है. इसमें सड़क दुर्घटना के 69,750, हार्ट पेशेंट 15,000 और अन्य बीमारियों के 45,875 मामले प्रमुख हैं. इसके अलावा 19,375 डिलवरी के लिए काॅल भी दर्ज की गई है.

सदर विधायक पल्टूराम ये बोले

  • 108 एम्बुलेंस सेवा मरीजों के पास या दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने का काम करेंगी.
  • सभी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
  • बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हमारी सरकार और हम दिन-रात काम कर रहे हैं.

12 नई और आधुनिक एम्बुलेंस को 108 के बेड़े में शामिल किया गया है. अब तक औसतन एम्बुलेंस को पहुंचने में 22 मिनट लग जाते थे, लेकिन इन एम्बुलेंस की मदद से अब करीब 15 से 18 मिनट में एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों की तत्काल मदद करेंगी. इन एम्बुलेंस के जरिए रिस्पांस टाइम घटेगा. इसके बाद मरीज जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

-डॉ घनश्याम सिंह, सीएमओ

Intro:nullBody:बलरामपुर जिले के 25 लाख बाशिंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या करवाने के लिए और किसी भी विषम परिस्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए शुक्रवार को 108 एम्बुलेंस सेवाओं में नए बेड़े को शामिल किया गया।
108 एम्बुलेंस सेवा की 12 गाड़ियों को सदर विधायक पल्टूराम ने सीएमओ कार्यालय से सभी 12 एम्बुलेंस को फीता काटकर नगर कोतवाली, संयुक्त जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित दूर दराज के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया गया।
जिले में अब कुल 102 एम्बुलेंस की 22, 108 एम्बुलेंस 28 और 2 एएलएस एम्बुलेंस सेवाएं संचालित की जा रही हैं। जिले में जनवरी 2013 से अब तक कुल 1,55,000 लोगों को आपातकालीन स्थितियों में 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ मिला है। इसमें सड़क दुर्घटना के 69,750, हार्ट पेशेंट 15,000 व अन्य बीमारियों के 45,875 मामले प्रमुख हैं। इसके अलावा 19,375 डिलवरी के लिए काॅल भी दर्ज की गई है।
भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक पल्टूराम ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये 108 एम्बुलेंस सेवा मरीजों के पास या दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल उनको नजदीकी अस्पताल में पहुंचाकर उनके जन जीवन को बचाने का काम करेंगी।
इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जिसके लिए हम दिन रात एक कर के काम कर रहे हैं।Conclusion:वहीं, सीएमओ ने बताया कि अब तक औसतन एम्बुलेंस को पहुंचने में 22 मिनट लग जाते थे।लेकिन इन एम्बुलेंस की मदद से अब कम करीब 15 से 18 मिनट में एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर जरूरत मंदों की तत्काल मदद करेंगी। इन एंबुलेंस के जरिए एंबुलेंस रिस्पांस टाइम घटेगा। इसके बाद मरीज जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि अभी 108 एंबुलेंस में दो लाख किलोमीटर से अधिक चल रहे हैं। उन्हें बदलने की कवायद शुरू की जा चुकी है। उन्हें भी जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल के लिए 12 नए और आधुनिक एम्बुलेंस को बेड़े में शामिल कर लिया गया है। जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।


बाइट-01 -डा. घनश्याम सिंह- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलरामपुर
बाइट-02 - पल्टूराम- बीजेपी सदर विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.