लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियुक्ति पत्र भेजकर दिनेश कुमार सिंह को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. लोकायुक्त संजय मिश्रा ने उप लोकायुक्त को शपथ ग्रहण करायी. साथ ही सीबीआई कार्यकाल के दौरान कई बड़े खाद्यान घोटालों पर दिए गए फैसलों पर चर्चा की.
लोकायुक्त कार्यालय में शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इसी के साथ उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गोमती नगर स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें मिलेंगी उनका पूरी ईमानदारी के साथ निस्तारण किया जाएगा.