मऊ: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 6 सूत्रीय मांग पत्र डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा. कांग्रेसियों ने प्रमुख रुप से 69 हजार शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा कराए जाने की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्तेखाब आलम ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आई. युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69 हजार पद घोटाले की भेंट चढ़ गए. यूपी में भाजपा सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई हैं. लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षाएं देते है और नौकरी लगने का इंतजार करते हैं. लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती है या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए, जिससे जांच प्रभावित न हो सके.
घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाए. पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता के इस सरकार का सच सामने लाया जाए, इसीलिए ये 6 सूत्रीय मांग उठाई है. साथ ही अपना ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा है.