लखनऊ: यूपी कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा. इस दौरान तमाम बड़े नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न समितियों की बैठक हुई. इसमें 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाते हुए मंथन किया गया.
मेनिफेस्टो कमेटी, इलेक्शन कमेटी और कैंपेन कमेटी सहित कई समितियों की बैठक में चर्चा की गई. सभी समितियां 10-10 बिंदुओं पर काम करेंगी और पूरा टारगेट लेकर प्रत्येक 10 दिन में क्या काम करना है और किस स्तर पर चुनाव लड़ने को आगे बढ़ाना है. इन सभी बिदुंओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, संजय सिंह और राजीव शुक्ला समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
इसके साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, उन्हें पूरा सम्मान और तवज्जो दी जाएगी. इससे बाद में यह न हो कि प्रत्याशी के स्तर पर कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा. इन सभी बिंदुओं पर पार्टी नेताओं ने मतदान भी किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बताया कि सभी समितियों को काम करने का टारगेट दिया गया है. रणनीति के तहत आगे 10 दिन से लेकर चुनाव तक कौन-कौन से अभियान चलाने हैं या कैसे काम करना है. इन सबको लेकर बिंदुवार काम होगा, जिससे पूरा काम व्यवस्थित तरीके से हो सके.
इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि पार्टी का जो मेनिफेस्टो बनेगा वह लोकसभा सीटवार बनाया जाएगा. जिससे क्षेत्रीय स्तर पर कहां क्या समस्याएं हैं उनके निदान के लिए पार्टी प्रयास करेगी. साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि महत्वपूर्ण चीजों को स्थानीय स्तर पर बनने वाले मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.