बलिया: पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस ने इसके खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. कांग्रेसियों ने ठेले में मोटरसाइकिल रखकर पूरे शहर में भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया.
बलिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के तत्वाधान में डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर मोटरसाइकिल को ठेले पर रखकर विरोध किया गया. कांग्रेसियों ने कहा कि विगत 20 दिनों से डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि से जनता त्रस्त और परेशान है, जबकि कोरोना संकट से पहले से ही देश जूझ रहा है. ऐसे में भारत सरकार एवं पेट्रोलियम मंत्रालय डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि को रोकने में असमर्थ साबित हुई, जिससे किसान, व्यापारी और आम आदमी खासा परेशान है.
अपने वादों से मुंह मोड़ रही भाजपा-कांग्रेस
कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में मोदी सरकार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है, जो काफी चिंताजनक है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि किसान और मजदूरों की सरकार कहे जाने वाली भाजपा सरकार अब अपने किए वादों से मुंह मोड़ रही है. भाजपा सरकार में लगातार महंगाई की मार देश की गरीब जनता को झेलनी पड़ रही है. डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ रही है, जिससे उबरना मुश्किल है.
ऐसे में अन्नदाता के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वो जल्द से जल्द बढ़े हुए दामों को वापस ले, ताकि देश की जनता को कुछ राहत मिले. ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा यदि यथाशीघ्र डीजल और पेट्रोल के दामों में गिरावट नहीं होती, तो हम आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.