ETV Bharat / briefs

बुलंदशहरः इलाज कराने आई महिला में कोरोना की पुष्टि, सीएचसी सील - बुलंदशहर लखावटी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने गई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने सीएचसी को तत्काल सील कर दिया.

corona cases in bulandshahr.
लखावटी स्थित सीएचसी.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:44 PM IST

बुलंदशहरः शुक्रवार को जिले के लखावटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है. दरअसल पिछले दिनों एक महिला यहां इलाज कराने के लिए आई थी, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सीएचसी को तत्काल सील कर दिया.

जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लखावटी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है. साथ ही 11 लोगों को क्वॉरंटाइन भी कर दिया गया है. दरअसल पिछले दिनों औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को प्रसव के लिए उसके परिवारीजन लखावटी स्वास्थ्य केंद्र पर लाए थे. हालांकि किसी सरकारी चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने महिला को हाथ नहीं लगाया था और न ही उसका इलाज किया था, जिसके बाद परिवार वाले महिला को वहां से लेकर चले गए.

महिला में कोरोना की पुष्टि
शुक्रवार को जिले में 20 लोगों की आई कोरोना रिपोर्ट में उस महिला की रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी को सील कर दिया गया.

महिला के संपर्क में आए लोग क्वॉरंटीन
सीएमओ भवतोश शंखधर ने बताया कि महिला पिछले सप्ताह अपने परिजनों के साथ डिलीवरी कराने के लिए यहां पहुंची थी, लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों ने डिलीवरी करने से साफ इनकार करते हुए महिला को जिला अस्पताल भेज दिया था. यहां के किसी भी चिकित्सक को फिलहाल क्वॉरंटाइन नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर महिला के परिजनों समेत उसके संपर्क के 11 लोगों को क्वॉरंटाइन कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि महिला के गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जो ग्रामीणों से बाहर न निकलने की अपील भी कर रही है. वहीं किसी को हॉटस्पाट इलाके से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

बुलंदशहरः शुक्रवार को जिले के लखावटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है. दरअसल पिछले दिनों एक महिला यहां इलाज कराने के लिए आई थी, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सीएचसी को तत्काल सील कर दिया.

जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लखावटी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है. साथ ही 11 लोगों को क्वॉरंटाइन भी कर दिया गया है. दरअसल पिछले दिनों औरंगाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को प्रसव के लिए उसके परिवारीजन लखावटी स्वास्थ्य केंद्र पर लाए थे. हालांकि किसी सरकारी चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने महिला को हाथ नहीं लगाया था और न ही उसका इलाज किया था, जिसके बाद परिवार वाले महिला को वहां से लेकर चले गए.

महिला में कोरोना की पुष्टि
शुक्रवार को जिले में 20 लोगों की आई कोरोना रिपोर्ट में उस महिला की रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी को सील कर दिया गया.

महिला के संपर्क में आए लोग क्वॉरंटीन
सीएमओ भवतोश शंखधर ने बताया कि महिला पिछले सप्ताह अपने परिजनों के साथ डिलीवरी कराने के लिए यहां पहुंची थी, लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों ने डिलीवरी करने से साफ इनकार करते हुए महिला को जिला अस्पताल भेज दिया था. यहां के किसी भी चिकित्सक को फिलहाल क्वॉरंटाइन नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर महिला के परिजनों समेत उसके संपर्क के 11 लोगों को क्वॉरंटाइन कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि महिला के गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जो ग्रामीणों से बाहर न निकलने की अपील भी कर रही है. वहीं किसी को हॉटस्पाट इलाके से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.