ETV Bharat / briefs

कचहरी में बढ़ते कोरोना के मामलों पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, बंद करने की मांग - अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

चंदौली के दीनदयाल नगर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित कचहरी परिसर है. यहां कोरोना के संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अधिवक्ताओं के एक संगठन ने इसे 15 मई तक बंद किए जाने की मांग की है.

चंदौली कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते अधिवक्ता.
चंदौली कचहरी परिसर में प्रदर्शन करते अधिवक्ता.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:19 PM IST

चंदौलीः मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चंदौली के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. कचहरी परिसर को 15 मई 2021 तक बंद करने की मांग की. मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी और अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि कचहरी परिसर में कोरोना बहुत ही भयानक रूप से फैला हुआ है. कई न्यायाधीशों सहित कई कर्मचारी और अधिवक्ता कोरोना की चपेट में हैं. कचहरी परिसर में किसी तरह का सैनिटाइजेशन न किए जाने का आरोप लगाया. साथ ही लोगों का बेरोकटोक अवागमन हो रहा है. इससे कचहरी परिसर बिल्कुल असुरक्षित हो गया है.

अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन की मांग
एडवोकेट संतोष पाठक ने कहा कि अभी तक ज्यादातर अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन नहीं हुआ, जो चिंतनीय विषय है. चंदौली के सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों, अधिकारियों को अतिशीघ्र कोविड की वैक्सीन लगाई जाए. कचहरी परिसर को फिलहाल 15 मई तक के लिए बंद कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'

15 मई तक कचहरी परिसर हो बंद
सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के पूर्व महामंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा कि इस समय कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में कचहरी परिसर है. यहां अधिवक्ताओं का जीवन बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. कचहरी परिसर को अति शीघ्र 15 मई तक के लिए बंद कर दिया जाए.

चंदौलीः मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चंदौली के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया. कचहरी परिसर को 15 मई 2021 तक बंद करने की मांग की. मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी और अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि कचहरी परिसर में कोरोना बहुत ही भयानक रूप से फैला हुआ है. कई न्यायाधीशों सहित कई कर्मचारी और अधिवक्ता कोरोना की चपेट में हैं. कचहरी परिसर में किसी तरह का सैनिटाइजेशन न किए जाने का आरोप लगाया. साथ ही लोगों का बेरोकटोक अवागमन हो रहा है. इससे कचहरी परिसर बिल्कुल असुरक्षित हो गया है.

अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन की मांग
एडवोकेट संतोष पाठक ने कहा कि अभी तक ज्यादातर अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन नहीं हुआ, जो चिंतनीय विषय है. चंदौली के सभी अधिवक्ताओं और न्यायालय के कर्मचारियों, अधिकारियों को अतिशीघ्र कोविड की वैक्सीन लगाई जाए. कचहरी परिसर को फिलहाल 15 मई तक के लिए बंद कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'

15 मई तक कचहरी परिसर हो बंद
सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के पूर्व महामंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा कि इस समय कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में कचहरी परिसर है. यहां अधिवक्ताओं का जीवन बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. कचहरी परिसर को अति शीघ्र 15 मई तक के लिए बंद कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.