बलरामपुर: 23 मई को जब मतगणना लगभग पूरी हो चुकी थी. गठबंधन से बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का आरोप है कि जब वह जीत गए तो बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर जबरन घुसने का प्रयास किया. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, जिस पर कार्यकर्ता प्रशासन से भिड़ गए. पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से मोर्चा संभालते हुए उस समय कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर मामला शांत कर लिया.
- आरोप है कि बीएसपी प्रत्याशी के जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया.
- इसके बाद पुलिस प्रशासन ने लाठियां भांजी. पुलिस के इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल भी हुए थे.
- एसपी अनुराग आर्य के आदेश पर 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मतगणना में शाम 8:00 बजे कुछ लोगों द्वारा मतगणना को बाधित करने का प्रयास किया गया. पुलिस बल द्वारा उनको रोका गया. जब वह नहीं माने और जब प्रतीत हुआ कि बैरिकेडिंग तोड़ के अंदर घुसने का प्रयास किया जा रहा है तो बल प्रयोग करते हुए वहां से उन लोगों को हटाया गया. इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
-अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर.