ETV Bharat / briefs

गोण्डा: सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

यूपी के गोण्डा में सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह पर महामारी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल पंडित सिंह पर कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप है.

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:20 PM IST

gonda news
पंडित सिंह पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोण्डा: जिले के एक निजी होटल में सपा की जिला कार्यकारिणी बैठक में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि बहराइच के रहने वाले सुभाष ने थाने में तहरीर दी थी. उनके मुताबिक सोमवार को गोंडा के एक निजी होटल में सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक थी. कार्यक्रम के दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. कम जगह में सैंकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम चलता रहा.

महामारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
तहरीर के आधार पर सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह, सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप, एमएलसी महफूज खान सहित छह नामजद और कई कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गोण्डा: जिले के एक निजी होटल में सपा की जिला कार्यकारिणी बैठक में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि बहराइच के रहने वाले सुभाष ने थाने में तहरीर दी थी. उनके मुताबिक सोमवार को गोंडा के एक निजी होटल में सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक थी. कार्यक्रम के दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. कम जगह में सैंकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम चलता रहा.

महामारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
तहरीर के आधार पर सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह, सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप, एमएलसी महफूज खान सहित छह नामजद और कई कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.