बुलंदशहर: एक दारोगा को पेट्रोल पंप कर्मचारी पर थप्पड़ों की बारिश करना महंगा पड़ गया. दरअसल, जिले में तैनात एक दारोगा का पेट्रोल पंप कर्मचारी पर थप्पड़बाजी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके बाद एसएसपी ने दारोगा को निलंबित करने का फरमान सुनाया है.
क्या है पूरा मामला
- सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ.
- इस वीडियो में दारोगा पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से मारपीट करते देखे जा रहा है.
- इसके बाद इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने संज्ञान लिया.
- इसकी जांच तत्काल सीओ खुर्जा को सौंप दी गई थी.
- इस वीडियो की सीओ खुर्जा द्वारा बिंदुवार पड़ताल की गई.
- जांच में पाया गया कि वीडियो में जो दारोगा दबंगई दिखा रहा है, वो वर्तमान में बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास चौकी का चौकी प्रभारी नकुल सिंह है.
दारोगा ने क्यों मारा पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़
- पेट्रोल भरने को लेकर दारोगा की किसी बात पर कर्मचारी से नोकझोंक हो गई.
- उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बौछार दारोगा ने कर दी.
- बेलगाम हुए दारोगा नकुल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
- वायरल होने के बाद एसएसपी ने इसमें संज्ञान लिया.
- फिलहाल एसएसपी एन कोलांची ने को अब उस दरोगा का तत्काल प्रभाव से निलंबन करने का फरमान सुनाया है.