ललितपुर: भाजपा की जीत का नशा ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ललितपुर जिले की महरौनी तहसील में नवनिर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. समारोह में सांसद अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को जूता उतार कर मारो.
जानें क्यों बोला अपना जूता उतारिए और मारिए-
- ललितपुर सदर विधायक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
- संबोधित करते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के बोल बिगड़ गए.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारी और कर्मचारी अब सहन नहीं होते हैं.
- प्रदेश सरकार के अधिकारी और कर्मचारी अगर महीने-2 महीने में ठीक नहीं होते हैं और हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं तो मैं इस मंच के माध्यम से कहता हूं कि अपना जूता उतारिए और उन्हें मारिए.
- उन्होंने कहा कि बर्दाश्त करने की भी एक सीमा होती है.
- सपा-बसपा मानसिकता के अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने चुनाव में हमारे साथ बदतमीजी की थी, हमारे कार्यकर्ताओं को हड़काया. मेरे पास पुलिस और राजस्व कर्मचारियों की ऐसी सूचनाएं हैं .
- प्रदेश सरकार के अधिकारी और कर्मचारी अभी भी सतर्क हो जाएं नहीं तो मैं जो कहता हूं, उसको करने में कभी चूकता नहीं हूं.