ETV Bharat / briefs

कांग्रेस पर स्वाति सिंह का हमला, कहा- दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़ें प्रियंका - swati singh

कानपुर जिले में बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिले में बैठक की. इस दौरान स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 8:39 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश की बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह ने अपने पार्टी के आईटी सेल कार्यकर्ताओं के साथ जिले में बैठक की. इस दौरान स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं स्वाति सिंह ने मंच पर आते ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा-बसपा गठबंधन परतंज कसते हुए कहा कि दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.

आईटी सेल की बैठक में मंच पर आते ही उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अखलेश सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बस बुआ के लिए ही ठेस पहुंचती है. क्या ये महिला सम्मान की बात करेंगे, जो अपने कार्यकर्ताओं से कहते हैं.

स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिता बलात्कार जैसे अपराध को छोटी घटना बताते हैं. क्या ऐसे लोग महिला सुरक्षा की बात करेंगे? क्या ये लोग महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मोदी को हटाना चाहते हैं तो जाएं वाराणसी से चुनाव लड़े.

वही कर्यक्रम खत्म होने के बाद स्वाति सिंह मीडिया से रूबरू हुईं और कहा कि अकबरपुर लोकसभा में आईटी सेल का सम्मेलन था. वहीं मीडिया के सवाल पर बोली कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी को चुनाव के समय ईश्वर याद आते हैं.

कानपुर : उत्तर प्रदेश की बीजेपी मंत्री स्वाति सिंह ने अपने पार्टी के आईटी सेल कार्यकर्ताओं के साथ जिले में बैठक की. इस दौरान स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं स्वाति सिंह ने मंच पर आते ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा-बसपा गठबंधन परतंज कसते हुए कहा कि दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.

आईटी सेल की बैठक में मंच पर आते ही उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अखलेश सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बस बुआ के लिए ही ठेस पहुंचती है. क्या ये महिला सम्मान की बात करेंगे, जो अपने कार्यकर्ताओं से कहते हैं.

स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि अखिलेश के पिता बलात्कार जैसे अपराध को छोटी घटना बताते हैं. क्या ऐसे लोग महिला सुरक्षा की बात करेंगे? क्या ये लोग महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मोदी को हटाना चाहते हैं तो जाएं वाराणसी से चुनाव लड़े.

वही कर्यक्रम खत्म होने के बाद स्वाति सिंह मीडिया से रूबरू हुईं और कहा कि अकबरपुर लोकसभा में आईटी सेल का सम्मेलन था. वहीं मीडिया के सवाल पर बोली कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी को चुनाव के समय ईश्वर याद आते हैं.

Intro:Date - 29-3-2019

Center- Akbarpur kanpur dehat

Reporter- Himanshu sharma

नोट- किट नम्बर 1190 से L U - smart से knd bjp sabha नाम की 3 फाइलें भेजी जा चुकी है ।

एंकर- कानपुर देहात में आज बी जे पी से उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह ने अपने पार्टी के i t सेल कार्यकर्ताओं के साथ जिला इस्तरी बैठक की इस बैठक में कानपुर और कानपुर देहात अकबरपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक थी जिसके चलते स्वाति सिंह ने विपक्ष पर जमकर बरसी और एक बार फिर स्वाति सिंह के मंच पर आते ही पुराने जख्म ताजा नजर आए और राहुल ग़ांधी प्रेंका गांधी व बसपा सुप्रीमो मायाबाती व अखिलेश पर जमकर तंज कसे और कहा कि दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाए.....

k n d bjp sabha 03 ptc himanshu sharma


Body:वी0ओ0- आज कानपुर देहात में बी जे पी की i t सेल की बैठक के दौरन एक बार फिर BJP से मंत्री स्वाति सिंह के मंच पर भाषण के दौरान पुराने जख्म ताजा हो गए ये बैठक लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अकबरपुर लोग सभा क्षेत्र के अकबरपुर में रख्खी गई थी जिसके चलते मंच पर आते ही उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अखलेश जी सिर्फ झूठे वादे करते है और अखलेश जी ने कहा था कि दया शंकर जी ने आ शब्दो का प्रयोग किया था अखलेश यादव जबाब दे जिस दिन मेरी बेटी को सरे आम बीच चोहरहे पर कहा गया था पैस करो पैस करो उनको उस वख्त भावक्तमक ठेस नही पहुची क्या सिर्फ अखलेश को बुआ जी के लिए ही ठेस पहुचती है क्या ये महिला सम्मान की बात करेंगे जो अपने कार्यकर्ताओ से कहते है महिलाओं का सम्मान करें और उन्होंने कहा कि अखलेश जी के पिता जी कहते है कि बलात्कार जैसे जगंह अपराध को यह छोटी घटना है यह लड़के है लड़को से गलतिया हो ही जाती है क्या ऐसे लोग महिला सुरक्षा की बात करेंगे क्या ये महिलाओं की सुरक्षा कर सकते है और कहा कि अगर मोदी हटाना चाहते है तो जाए वाराणसी से चुनाव लड़े राहुल गांधी मायाबती व अखलेश को खुलकर चेलेंज किया कि जाओ वाराणसी से चुनाव लड़े और ग़ढ़बन्ध को लेकर भी जमकर बरसी मंत्री जी....

भाषण फाईल name - K N D BJP Sabha 01


Conclusion:वी0ओ0- वही कर्यक्रम खत्म होने के बाद स्वाति सिंह मीडिया से रूबरू हुई और कहा कि आज अकबरपुर लोकसभा में i t सेल का सम्मेलन था वही मीडिया के सवाल पर बोली कि राहुल गांधी प्रेंका गांधी को चुनाव के समय इश्वर याद आते है भगवान राम याद आते है और मीडिया के सवालों पर बचती हुई मन्दिर मज्जित के मामले को कोर्ट का मामला बताया ।

वाईट- स्वाति सिंह( उत्तर प्रदेश Bjp मंत्री)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.