फतेहपुर: लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने भले ही फतेहपुर में जनसभा नहीं की हो, लेकिन यहां भी बीजेपी की लहर खूब चलती दिखाई दी. वहीं विकास और राष्ट्रवाद का जादू यहां के मतदाताओं पर ऐसा चला कि मतगणना के नतीजों ने भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति की जीत का ग्राफ पिछले चुनाव से ज्यादा बढ़ा दिया. जहां साध्वी निरंजन ज्योति ने 5,66,040 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद वर्मा को 1,97,087 मतों से पराजित किया. वहीं जीत का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी से लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत भी की.
जानिए क्या कहा साध्वी निरंजन ज्योति ने
- मेरी और मेरी पार्टी का एक ही लक्ष्य है विकास, चाहे वह देश का हो या जिले का.
- आजादी के बाद से देश की जनता को ठगने का काम किया गया.
- जनता को मोदी जी ने आश्वासन नहीं आश्वस्त किया है.
- मैनें जनता के बीच काम किया था और करुंगी झूठे वादे मैं नहीं करती हूं.
- इस बार जनता ने मौका दिया है, मैं रोजगार सृजित करने पर काम करूंगी.
- जिले में बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों को चलवाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है.
- मोदी जी हैं, तो मुमकिन है राम मंदिर को बनाना और धारा 370 को खत्म करना.