कासगंजः जनपद में अधिकारियों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 71 आवेदकों का वर्ष 2016-2019 तक का पैसा उनके खाते में अभी नहीं पहुंचा है. जबकि आवेदक लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं अधिकारियों को स्वयं नहीं पता कि यह पैसा कहां गया.
- जनपद के 71 आवेदकों को अब तक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
- योजना के आवेदनकर्ता लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
- समाज कल्याण अधिकारी का कहना था कि पूर्व में संचालित पीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत 71 आवेदकों हेतु 21 लाख तीस हजार रुपयों को ऑनलाइन फीड कराया गया था.
- हमारे जनपद को जो बजट आवंटित हुआ था, उसमें से उपरोक्त रकम घट गई, लेकिन अभी तक आवेदकों के खाते में नहीं पहुंची.
- उच्चस्तरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है, जल्द ही आवेदकों के खाते में धनराशि आ जाएगी.
वर्ष 2017 में हमारे पति की मृत्यु हो गई थी. तब हमने आवेदन किया था, लेकिन अब तक हमारे खाते में रुपये नहीं आए. कई बार अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला.
-सरोज, आवेदक
ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण आवेदकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंच सकी. उच्चस्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही आवेदकों के खाते में धनराशि आ जाएगी.
-मुकेश चन्द्र जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी