बरेली : बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लोगों को अवैध निर्माण को वैध कराने का एक मौका दिया है. यानि अगर किसी ने बीडीए के मानकों से हटकर निर्माण कराया है तो उस निर्माण के बारे में जानकारी देकर उसे सही करा ले. बीडीए की वाइस चेयरमैन दिव्या मित्तल ने बताया कि इसके लिए बीडीए सात मई से एक कैम्प आयोजित करने जा रहा है जो 29 मई तक चलेगा.
पहली बार हो रहा ऐसा
- बीडीए के इतिहास में ऐसा शिविर पहली बार लगाया जा रहा है. जिसमें उन लोगों को बुलाया जा रहा है जिन्होंने अपने आवासीय क्षेत्र में कॉमर्शियल निर्माण कराया है या करा रहे हैं.
- बरेली विकास प्राधिकरण की वाइस चेयरमैन दिव्या मित्तल ने बताया कि यह कैम्प बीडीए सचिव की देखरेख में आयोजित होगा.
- कैम्प में आकर भवन मालिकों को एक फॉर्म भरना होगा. उन्होंने कहा कि भवन के सिर्फ 30 फीसदी हिस्से की कंपाउंडिंग करानी होगी.
- उन्होंने कहा कि सर्किल रेट के 25 प्रतिशत राशि इम्पैक्ट फीस के तौर पर जमा करनी होगी. इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है.
बरेली विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन का पद संभालते समय ही दिव्य मित्तल ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने कहा कि शहर की सूरत सवांरने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. इस मौके पर मुख्य नगर नियोजक, सक्षम अधिकारी, संबंधित सहायक इंजीनियर समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.