बलरामपुरः आधुनिक बीट पुलिसिंग सिस्टम प्रणाली का शुभारंभ रविवार को जिले के पुलिस लाइन्स से शुरू कर दी गई. इस दौरान देवीपाटन मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह और एसपी देव रंजन वर्मा ने बीपीओ वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया. यह सभी बीट पुलिस ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आज से नए तरीके से बीट पुलिसिंग को बेहतर बनाने का काम शुरू करेंगे.
बलरामपुर जिले के सभी 13 थानों में पुलिस को जन-जन के लिए सक्रिय बनाते हुए अपराधों पर त्वरित नियंत्रण के उद्देश्य से बीट की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी कर दी गई है. अब पूरे जिले में 135 बीट बना दिए गए हैं. सभी बीटों पर दो-दो बीपीओ तैनात किए गए हैं. सभी बीपीओ को एक बाइक, अलाउंस स्पीकर (लाउड हेलर), पिस्टल और नियंत्रण की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. इन सभी सामग्रियों के साथ आज से बीट पुलिसिंग की शुरुआत देवीपाटन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह की मौजूदगी में हो गई. 135 बीट प्रभारियों ने सड़कों पर मार्च किया और जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि बलरामपुर पुलिस हर स्थिति में आपके साथ है.
अन्य जनपदों में भी जल्द
बीपीओ टीम को हरी झंडी दिखाने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि देवीपाटन मंडल और संभवत प्रदेश का यह पहला जनपद है, जहां पर बीपीओ को नई और आधुनिक तकनीक के आधार पर शुरू किया गया है. हालांकि यह पूरे प्रदेश में लागू होना है और हम मंडल के अन्य जनपदों में भी बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द से जल्द इसे लागू करेंगे.
एसपी ने तैयार किए बीपीओ
डॉ. राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस प्रकार शासन और पुलिस मुख्यालय ने चाहा था, बखूबी उसी तरीके से पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बीपीओ को तैयार करके जिले में तैनात कर दिया है. उम्मीद है कि सभी बीपीओ अपने-अपने इलाके में जनता को तेजी के साथ न्याय दिलाने का काम करेंगे. इसके साथ-साथ बीट पुलिस के कर्मचारी उनके साथ मित्रवत व्यवहार करेंगे.