शाहजहांपुर: किसानों को वैज्ञानिक रूप से कृषि के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जिले में आत्मा योजना की खास बैठक की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी समेत कृषि से जुड़े तमाम अधिकारी और किसान मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.
प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्यों में जाएंगे किसान
इस बैठक में शामिल होने वाले किसानों को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग केंद्रों पर भेजा गया. एग्रीकल्चर एक्सटेंशन गवर्निंग बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि किसानों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्यों के प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा. साथ ही कृषि का प्रशिक्षण लेकर लौटे किसानों के साथ कार्यों की समीक्षा की गई.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को अलग-अलग राज्यों के कृषि केंद्रों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. इससे वो कृषि के आधुनिक तरीके सीखेंगे और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी.